सुनकर आपको भले ही अजीब लगे लेकिन चीन में एक अनोखी सर्विस चल रही है. ये सर्विस खास उन लड़कियों की है, जो जालिम मर्दों को डील नहीं कर पा रही हैं और परेशान हो जाती हैं. उनके लिए किराये पर माफिया आएंगे और चुटकियों में प्रॉब्लम का हल दे देंगे.
Stay Informed