दिल्ली के बुराड़ी में अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, पांच लोग घायल

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार शाम एक अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि घायलों में से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए जबकि आग पर काबू पाने की कोशिश करते समय अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के हाथ में चोट लग गई.

गर्ग ने एक बयान में बताया, “बुराड़ी इलाके के प्रधान एनक्लेव में स्थित एक इमारत के भूतल पर शाम चार बजकर 23 मिनट पर आग लग गई. परिसर में पटाखा बनाने की अवैध फैक्टरी थी और पहली मंजिल पर आवासीय कमरे थे.”

विभाग के अनुसार, विस्फोट के कारण लगी आग से घनी आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अधिकारी ने बताया कि दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और बचाव अभियान अब भी जारी है. 

उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय हिमांशु घटना में लगभग 100 प्रतिशत तक झुलस गया. अधिकारी ने बताया कि आनंद (24) और रवि प्रकाश (22) 25 प्रतिशत तक जबकि विजय पांडेय (22) 40 प्रतिशत तक झुलस गया. गंभीर रूप से घायल युवक को बुराड़ी अस्पताल ले जाया गया और बाद में उपचार के लिए उसे एलएनजेपी (लोक नायक) अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. गर्ग ने बताया कि अन्य तीन पीड़ितों का बुराड़ी अस्पताल में इलाज जारी है. 

जेएचपी दमकल केंद्र के अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र संधू को अभियान के दौरान दूसरे विस्फोट के कारण दाहिने हाथ में चोट लग गई. विभाग प्रमुख ने बताया कि मौके पर ही एंबुलेंस कर्मचारियों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

अग्निशमन विभाग ने बताया कि 500 ​​वर्ग गज में फैली इमारत के भूतल पर अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. फैक्टरी में रखे विस्फोटकों ने आग को और बढ़ा दिया. पहली मंजिल पर रहने वाले लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और उन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट बहुत जोरदार थे, जिसके बाद चारों ओर घना धुआं फैल गया और पूरा इलाका धुएं से भर गया. दिल्ली पुलिस की ओर से तत्काल कोई बयान सामने नहीं आया है.

इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ के सामान के भंडारण कक्ष में आग लग गई. बयान में कहा गया है कि फिलहाल कोई भी घायल बयान देने की स्थिति में नहीं है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भंडारण कक्ष में रखे शादी के सामान में आग लग गई. आग ने तेजी से पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top