सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंजरे के अंदर दो शेरों के बीच अकेला बाघ बंद है. तीनों में अचानक लड़ाई शुरू हो जाती है. ऐसे में अकेला बाघ दोनों शेरों पर भारी पड़ जाता है. बाघ एक शेर के गले को दबोच लेता है. शेर छटपटाता है, फिर छोड़कर बाघ कोना पकड़ लेता है. हालांकि, तीनों जानवर मस्ती कर रहे थे, लेकिन बाघ अकेले ही दोनों शेरों पर भारी पड़ जाता है.
Stay Informed