Anupama Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा सीरियल का मिलन होता दिखने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नए प्रोमो और कुछ वायरल तस्वीरों में दिख रहा है, जिसमें अनुपमा और अक्षरा का मिलन होता दिख रहा है. इतना ही नहीं तस्वीरों में अनुपमा को राजस्थानी लुक में देखा जा सकता है, जिसे देखकर फैंस क्या खास होने वाला है. इस बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं.
स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए नए प्रोमो में अनुपमा, अक्षरा को राखी बांधती हुई नजर आ रही है. वहीं दोनों रक्षाबंधन के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, बड़ा ही अनोखा है आपके और हमारे प्यार का बंधन. इसी प्यार और अपनेपन के साथ, इस बार मनाइए रक्षाबंधन स्टार प्लस के आपके चहीते सदस्यों के संग. देखिए रक्षाबंधन स्टार प्लस के साथ. इस सोमवार शाम 7 बजे और रात 9.30 बजे स्टार प्लस पर.
सीरियल की बात करें तो अनुपमा में अनुज की हालत लीप के बाद बहुत खराब देखने को मिल रही है. जहां वह आघ्या के जाने से गम में है तो वहीं आध्या अपनी याद्दाश्त खो चुकी है. हालांकि उसे रह रह कर यादें याद कर रही है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो अबीरा और अरमान के बीच रुही अभी भी है. हालांकि अब कपल का रोमांस देखकर फैंस बेहद खुश हैं.