कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें एक बार फिर अमिताभ बच्चन होस्ट करते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड में वह एक कंटेस्टेंट की कहानी सुन इमोशनल होते हुए नजर आए, जो कि अपने घर में बहन और मां के लिए एक शौचालय बनवाना चाहता है. इस पर खुद बिग बी ने वादा करते हुए शौचालय बनवाने का वादा किया और गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कंटेस्टें की तारीफ की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन बनेगा करोड़पति 16 के कंटेस्टेंट ने सुनाया सपना
दरअसल, अगाई के 25 साल के छात्र और पार्ट टाइम शिक्षक जयंत दुले ने शो में अपनी बहन शिखा के साथ पहुंचे थे. वहीं फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद जयंत ने अपने सपने का खुलासा किया और बताया कि वह अपनी बहन और मां के लिए एक बाथरूम बनवाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, मेरी मम्मी को तो आदत हो गई है पर मेरी छोटी बहन तलाबों में नहाती है तो बहुत शर्मिंदगी होती है कि उसका बड़ा भाई हो कर मैं उसके लिए कुछ नहीं कर सकता. इस बात को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा, जयंत आपकी बात सुन कर दुख होता है, आश्चर्य भी होता है कि हमारे भारतवर्ष में कुछ स्थान ऐसे भी है वहां पर जो आम सुविधाएं है सबके लिए वो नही है.
आगे उन्होंने वादा करते हुए कहा, लेकिन जो बात आपने कही कि आपकी बहन और माता जी को खुले में नहाना पड़ता है, ये बहुत ही दर्दनाक बात है. शर्मनाक भी है. वहीं खर्चा पूछते हुए बिग बी ने कहा, 40-50 हजार में हो जाएगा. तो भाईसाहम आज यहां से निश्चिंत हो कर जाइएगा. क्योंकि आप भले ही कितना ही जीते या ना जीते. हम अपनी ओर से देखेंगे कि कम से कम आपके घर में एक शौचालय अवश्य बनवाए.