अंकिता लोखंडे ने पहना हिजाब तो भड़के फैंस, बोले- बुद्धि …

छोटे पर्दे के सबसे मशहूर चेहरों में से एक अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार अपने वायरल वीडियो के लिए. डेली सोप पवित्र रिश्ता में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका और बॉलीवुड फिल्मों में अपने प्रभावशाली परफॉर्मेंस के लिए जानी जाने वाली अंकिता लोखंडे लगातार फैंस की पसंदीदा रही हैं. इन दिनों अंकिता लोखंडे अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है. ऑनलाइन खूब शेयर किए जा रहे इस वीडियो में अंकिता लोखंडे एयरपोर्ट पर एक खूबसूरत व्हाइट कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं.

हालांकि, उनके व्हाइट हिजाब ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अभिनेत्री ने इस लुक को बड़ी ही सहजता से कैरी किया है और फैंस उनके वीडियो को देखने के बाद वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ ने उनके हिजाब की तारीफ की तो कुछ ने अंकिता लोखंडे को ट्रोल किया है.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘बुद्धि भ्रष्ट हो गई है.’ दूसरे ने लिखा, ‘पागल औरत.’ इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किए हैं. आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 में भाग लिया, जहां वह फाइनलिस्ट में से एक बनकर उभरीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता लोखंडे को आखिरी बार लाफ्टर शेफ्स सीजन 1 में देखा गया था.फैंस अब उनके अगले प्रोजेक्ट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top