भारतीय शेयर बाजार आज यानी 20अगस्त को मजबूती के रुख के साथ खुले हैं. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 297.86 अंक यानी 0.37% की बढ़त के साथ 80,722.54 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 50 भी 76.25 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ 24,648.90 के स्तर पर खुलकर ट्रेड कर रहा है.
बीते दिन सेंसेक्स 12 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 80,424 और निफ्टी 31 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,572 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 2,667.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.