जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम हो गई है. जवानों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. यह एनकाउंटर कुपवाड़ा के माछिल और तंगधार सेक्टर में हुआ है.
खुफिया सूचना के आधार पर जवानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. 28 और 29 अगस्त की रात को यह कार्रवाई की गई, जब एलओसी पर सेना को संदिग्ध हरकत होते हुए नजर आई. ख़राब मौसम में भी अलर्ट जवानों ने ऑपेरशन को अंजाम दिया और एलओसी पर ऑपेरशन अभी भी जारी है.