शालू ने बताया कि बचपन से ही लड़कों की तरह रहना पसंद था. शर्ट-पैंट पहनना हो या उनके साथ खेलना-कूदना, सारे काम लड़कों वाले थे. मन ही मन लड़का बनने की इच्छा भी थी. सर्जरी के लिए इंदौर और दिल्ली के डॉक्टर से संपर्क किया. सर्जरी में काफी खर्च आने वाला था.
Stay Informed