NIT राउरकेला से बीटेक करने वालों पर बरसीं नौकरियां, एक करोड़ से ज्यादा का जॉब ऑफर, 1300 स्टूडेंट को मिला प्लेसमेंट 

NIT Rourkela Placement 2024 Updates: आईआईटी जेईई एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं, वहीं आईआईटी और तमाम एनआईटी में कैंपस सिलेक्शन चल रहा है. आईआईटी और एनआईटी का कैंपस सिलेक्शन हमेशा ही सुर्खियों में रहा है. ताजा अपडेट में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान,राउरकेला (NIT, Rourkela) में इन दिनों कैंपस सिलेक्शन चल रहा है. प्लेसमेंट के लिए एनआईटी राउरकेला कैंपस में 342 से अधिक कंपनिंया आई हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार यहां के एक छात्र को 1.2 करोड़ पैकेज का जॉब ऑफर किया गया है. वहीं प्लेसमेंट में भाग लेने वाले कुछ स्टूडेंट को 80 लाख से एक करोड़ के बीच का ऑफर मिला है.

CUET 2024 Result: सीयूईटी यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित, कट-ऑफ, टॉपर लिस्ट डायरेक्ट लिंक से देखें Updates

1300 स्टूडेंट को मिला प्लेसमेंट

रिपोर्ट के अनुसार कैंपस सिलेक्शन में करीब 1300 स्टूडेंट का प्लेसमेंट हुआ है. पैकेज की बात करें तो एनआईटी के सभी कोर्सेज का औसत पैकेज सालान 12.89 लाख रहा है. यहां के 53 स्टूडेंट को 30 लाख से ज्यादा का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया है. 

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से, जनरल कैटेगरी के लिए काउंसलिंग शुल्क 1000 रुपये

कोस सेक्टर में सबसे अधिक ऑफर

फ्लैगशिप बीटेक कोर्स का औसत पैकेज सालान 14.05 लाख है. कोर सेक्टर में 50 प्रतिशत से अधिक का जॉब ऑफर है. एनआईटी राउरकेला के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 18.31 लाख, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में औसत पैकेज 18 लाख, जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में 19.08 लाख सालाना पैकेज दर्ज किया गया है. 

CTET 2024 जुलाई सत्र का रिजल्ट बेहद खराब, 25 लाख उम्मीदवारों में महज तीन लाख पास, पेपर 2 में 11 लाख से अधिक फेल

देसी-विदेशी कंपनियों ने लिया भाग

एनआईटी कैंपस प्लेसमेंट में जिंदल, श्री चैतन्य, टाटा कंसल्टेंसी, जेडएस, आदित्य बिड़ला ग्रुप, लार्सन एंड टूब्रो जैसे कंपनियों ने भाग लिया है. जिंदल साउथ वेस्ट की तरफ से 55 स्टूडेंट को ऑफर दिए हैं, वहीं टाटा कंसल्टेंसी की तरफ से 35 ऑफर दिए गए. सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज ने 18 प्रतिशत जबकि बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा कंपनियों ने 11.2 प्रतिशत जॉब के ऑफर स्टूडेंट को दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top