अपने अनोखे आकार और रंग रूप की वजह से मोलागासे लीफ नोज्ड स्नेक दुनिया के सबसे अनोखे सांपों में गिने जाते हैं. ये केवल मेडागास्कर में मिलते हैं और वहां भी उनकी एक ही प्रजाति होती है. अपने अनोखे रूप रंग की वजह से इन्हें जंगल के नजारे में अलग पहचाना नामुमकिन हो जाता है.
Stay Informed