कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का आज फिनाले हो गया है. टॉप 3 में सना मकबूल, रणवीर शौरी और रैपर नेजी से अपनी जगह बनाई थी. विनर का नाम अनाउंस हो गया है. ये शो सना मकबूल ने जीता वहीं नेजी शो के पहले रनरअप रहे हैं. नेजी को मुनव्वर फारूकी और एमसी स्टैन की तरह लोगों का खूब प्यार मिला है. रैपर्स का एक अलग फैन बेस है तो जो भी रैपर किसी रियलिटी शो में हिस्सा लेता है तो वो सभी उसे ही वोट करते हैं.
ऐसी रही नेजी की जर्नी
नेजी बिग बॉस के घर में ज्यादा कुछ करते हुए नजर नहीं आते थे. उनकी बहुत कम ही लड़ाई होती थी. जहां सब लोग आपस में गाली गलौच करते नजर आते थे तो वहीं नेजी चिल मार रहे होते थे. कंटेस्टेंट के पंगों के बीच नेजी शांति से फिनाले में आ गए. नेजी बिग बॉस के घर में खाते-पीते थे और मस्त सोते हुए नजर आते थे. इसके अलावा वो रैप भी करते थे. उनके रैप को काफी पसंद भी किया गया.
नेजी की हर किसी से वाइब मैच नहीं करती थी. वो सना मकबूल और सना सुल्तान के साथ ज्यादा रहते थे. उनका पारा भी सिर्फ एक बार चढ़ा था. जिसके दो मिनट बाद ही वो सॉरी मोड में आ गए थे. कुल मिलाकर नेजी ने शो में कुछ ऐसा वाओ टाइप नहीं किया है. बस अपने कॉन्सर्ट से जरुर सभी को इंप्रेस कर दिया था.
नहीं किया कोई छल-कपट
नेजी की बिग बॉस के घर में एक खासियत रही है. उन्होंने कभी फेक गेम नहीं खेला. वो जैसे थे वैसे ही शो में रहे. उनकी मासूमियत लोगों को ज्यादा पसंद आई जिसकी वजह से वो उन्हें फिनाले तक ले गए. एक बार फिर एक रियल पर्सनैलिटी बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गई.