BSEB Bihar Board Class 10th, 12th Timetable 2025: बिहार के लाखों छात्रों के बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 तारीख का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 घोषित कर दी है. बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर (Anand Kishore) ने बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट जारी करते हुए कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होंगी. बिहार बोर्ड की परीक्षाएं लगभग एक महीने चलेंगी. बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से जबकि इंटर की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से बीएसईबी कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा डेटशीट 2025 अपने फैसबुक और एक्स हैंडल पर भी अपलोड की है.
01 फरवरी से 15 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025.#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/czznGOU7IO
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 8, 2024
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025
शेड्यूल के मुताबिक बीएसईबी कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की थ्योरी परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 को खत्म होंगी. बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 1 फरवरी को बायोलॉजी, फिलोस्फी और इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025 से शुरू होकर 25 फरवरी 2025 तक चलेंगी. मैट्रिक की परीक्षा लैंग्वेज (हिन्दी, बंगला, उर्दू एंव मैथिली) विषय के साथ शुरू होगी. बता दें कि पिछले साल भी बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में हुई थीं.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन डबल शिफ्ट में किया जाएगा. बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.
एडमिट कार्ड कब होगा जारी
बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 8 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे.
UGC NET 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल, 1 जनवरी से होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 2025
बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा 2025 का आयोजन जनवरी में किया जाएगा. बीएसईबी कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक होंगी.
बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 डेटशीट कैसे डाउनलोड करें (How to download BSEB Bihar Board Exam 2025 Date sheet)
सबसे पहले स्टूडेंट बिहार बोर्ड बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं टाइम टेबल डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही बिहार बोर्ड मैट्रिक या इंटर परीक्षा 2025 टाइम टेबल पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
अब बिहार बोर्ड परीक्षा डेटशीट को डाउनलोड कर प्रिंट निकालें.