Diljit Dosanjh का पुणे कॉन्सर्ट हुआ ड्राई, प्रशासन ने इस चीज लगा डाली रोक

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का दिल लुमिनाती 2024 टूर अब पुणे में कुछ कंट्रोवर्सी से घिर गया है. ये सारा मामला सामने आया है दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) के शराब पर दिए बयान के बाद. जिसके साइड इफेक्ट्स से पुणे का शो नहीं बच सका है. असल में उनके शो के दौरान शराब बंटने पर पाबंदी लगा दी गई है. ये शो पुणे के कोथरुड इलाके में होना था. प्रशासन ने ये फैसला वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल के विरोध के बाद लिया है. इस स्थानीय लोग भी शामिल हैं. इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि अब पुणे में दिलजीत दोसांझ का शो ड्राई ही रहेगा. आपको बताते हैं दिलजीत दोसांझ ने किया दिया था बयान.

क्यों लगी रोक?

स्टेट एक्साइज कमिश्नर सी राजपूत ने बताया कि उनके विभाग ने दिलजीत दोसांझ के समय लिकर सर्व करने की परमिशन रद्द कर दी है. इस मामले में चंद्रकांत पाटिल ने भी ओब्जेक्शन दर्ज करवाया था. बीजेपी लीडर ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि इस तरह के शोज हमारे सिटी कल्चर का हिस्सा नहीं है. इस शो की वजह से उस लोकेशन पर रहने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. शोर शराबे के अलावा ट्रैफिक जाम जैसे हालात भी होंग. उनका कहना है कि इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम के खिलाफ आवाज उठाई.

क्या दिया था दिलजीत दोसांझ ने बयान?

दिलजीत दोसांझ ने इससे पहले अहमदाबाद में एक बयान दिया था. ये बयान उन्हीं के प्रोग्राम के बाद आया था. इस प्रोग्राम में दिलजीत दोसांझ ने कहा था कि जिसे स्टेट्स हैं, अगर सभी को ड्राई स्टेट घोषित कर दें तो वो कभी शराब पर गाना नहीं गाएंगे. उन्होंने आगे ये भी कहा था कि वो इस बात का वादा करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि ये रेवेन्यू का बड़ा सोर्स हैं. कोरोना में भी ठेके बंद नहीं हो सके थे. आपको बता दें कि दिल लुमिनाती कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में भी होना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top