आधार कार्ड….ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत आजकल लगभग हर काम के लिए पड़ती है. चाहे आप बैंक खाता खुलवाना हो, मोबाइल सिम लेना हो, या फिर कोई सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, आधार कार्ड हर जगह अनिवार्य हो गया है. यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो न केवल आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर काम करता है, बल्कि हमारे बायोमेट्रिक डेटा को भी सिक्योर रखता है. कई लोग अपना एड्रेस चेंज कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हों अपने आधार में डेमोग्राफिक डिटेल्स अपडेट करवाना पड़ता है. वहीं, कुछ लोगों के आधार में नाम, डेट ऑफ बर्थ या फोटो गलत होता है तो भी उनके लिए आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Update) करना जरूरी हो जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने आधार कार्ड बनवाने के समय से अब तक एक बार भी अपने आधार को अपडेट (Aadhaar Card Update Online) नहीं कराया है.
10 साल पुराना हो गया आधार कार्ड अपडेट तो तुरंत कर लें अपडेट
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे एक बार अपडेट जरूर कर लें. सरकार की ओर से पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराने को लेकर लगातार अपील की जा रही है. अगर आपने अब तक आपका Aadhaar अपडेट नहीं किया है, तो उसे फटाफट 14 सितंबर से पहले अपडेट कर लें. आधार अपडेट (Update Aadhaar online) कराने की फ्री सर्विस केवल UIDAI पोर्टल पर ही उपलब्ध है. आपको UIDAI पोर्टल पर आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट (Aadhaar Card Update Online) करने पर कोई चार्ज नही देना होगा.
फ्री में Aadhaar Card Update का अभी भी है मौका
फ्री में आधार अपडेट (Update Aadhaar online) करने के लिए आपको uidai की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. यहां आपको लिखा दिख जाएगा कि 14 सितंबर तक ये सर्विस फ्री है.यानी फिलहाल UIDAI की साइट पर आपको फ्री में आधार अपडेशन (Free Aadhaar Update Last Date) की सुविधा दी जा रही है. चलिए आधार अपडेट कराने का आसान तरीका (Step to Update Aadhaar Card Online for Free) जान लेते हैं…
सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल बेवसाइट uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.यहां आपको अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेना है. आप अपनी सुविधा के अनुसार, हिन्दी के अलावा यहां दिख रहे कोई भी लैंग्वेज को चुन सकते हैं.अब आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है उस पर क्लिक कर लें. जैसे- अगर आपको अपना पता या एड्रेस अपडेट करना है तो आधार अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.अगली स्क्रीन पर आपको माय आधार पर जाकर लॉग-इन करना होगा जिसके लिए अपना अधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा.इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाएगा. इसके जरिये आप लॉगइन कर कर पाएंगे.फिर एक नया विंडों खुलेगा जहां सबसे ऊपर आपको डॉक्यूमेंट अपडेट का ऑप्शन दिखेगा. अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर जाएं और अपना डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस वेरिफाई कर लें.सभी डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, ये डॉक्यूमेंट केवल PDF,JPEG , या PNG फार्मेट में और 2 MB से कम साइज की होनी चाहिए. आप प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित लिस्टेड कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं.यहां सारा डिटेल्स और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर भेज दिया जाएगा. इस नंबर से आप अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.जब आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा तो UIDAI की तरफ से आपको मेल या मैसेज भेज दिया जाएगा.एक बार आधार अपडेट हो जाए तो आप इसे UIDAI की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट करने पर देना होगा इतना चार्ज
वहीं, अगर आप अपना आधार कार्ड ऑफलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आप ये काम कर सकते हैं. लेकिन अगर आप आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको 50 रुपये फीस के तौर पर देना होगा.
अगर 14 सितंबर तक आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो क्या होगा?
UIDAI 14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने का मौका दे रही है. पहले फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने की डेडलाइन (Aadhaar Card Update Deadline)14 जून थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया. अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं. तो बिल्कुल देरी मत करें. आपके पास फ्री में आधार अपडेट करने के लिए 18 दिन का समय बाकी है. इसके बाद आपको आधार अपडेट के लिए 50 रुपये चार्ज देना होगा.
क्या 14 सितंबर के बाद बेकार या बंद हो जाएगा आधार कार्ड ?
इन दिनों आधार कार्ड को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. खासकर, इंस्टाग्राम रील्स, और यूट्यूब शॉट्स पर ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अपडेट नहीं हुआ है तो 14 सितंबर के बाद वह बेकार हो जाएगा या बंद हो जाएगा. ऐसे में आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आप 14 सितंबर के बाद अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे या नहीं?
हालांकि, आपके परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस खबर में कहीं कोई सच्चाई नहीं है.UIDAI ने ये साफ किया है कि 14 सितंबर के बाद भी 10 साल पुराना आधार कार्ड बंद नहीं होने जा रहा है. वह पहले की तरह की इस्तेमाल किया जा सकेगा. सिर्फ आपको 14 सितंबर के बाद मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा नहीं मिलेगी.