Ganesh Chaturthi 2024: इस दिन है गणेश चतुर्थी और यहां जानिए गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024: देवों में प्रथम देव कहे जाने वाले गणपति महाराज (lord ganesha)यानी भगवान गणेश शुभ और समृद्धि के देवता है. सब देवों में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. भक्तों के कष्टों का निवारण करने वाले गणपति महाराज (ganpati bappa) भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को धरती पर आते हैं और दस दिन के लिए निवास करते हैं. जिस दिन गणपति आते हैं, उस दिन गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi)का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है. लोग घरों, पंडालों और मंदिरों में धूमधाम से गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करते हैं और दस दिन तक विधि विधान से गणपति की पूजा की जाती है.

इसके बाद अनंत चौदस के दिन गणपति को धूमधाम से विसर्जित किया जाता है. चलिए जानते हैं कि इस बार यानी 2024 में गणेश चतुर्थी कब है और गणपति की स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है. साथ ही जानेंगे कि इस बार गणेश चतुर्थी पर कौन कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं.

मुंबई में गणेश चतुर्थी की धूम, कलाकारों ने दी गणपति की मूर्तियों के बारे में जानकारी

 

कब है गणेश चतुर्थी, ये रहा पूजा का शुभ मुहूर्त | When is ganesh chaturthi 2024

इस बारं गणेश चतुर्थी 7 सितंबर के दिन मनाई जाएगी. द्रिक पंचांग की बात करें तो इस बार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर को दोपहर 03:01 मिनट पर आरंभ हो रही है. चतुर्थी तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर को शाम 05:37 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11:10 से लेकर दोपहर 01:39 मिनट तक रहेगा. भक्त इस समय पर अपने घर, पंडाल और मंदिरों में गणपति बप्पा की स्थापना और पूजा कर सकेंगे.

इस बार गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं बड़े शुभ संयोग | puja shubh muhurt of ganesh chaturthi

ज्योतिषियों की मानें तो इस बार गणेश चतुर्थी पर बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं. इस साल गणेश चतुर्थी पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है और ये योग बहुत ही शुभ और मंगलकारी कहा जाता है. मान्यता है कि इस योग में की गई पूजा अक्षय फल प्रदान करती है. इसके अलावा गणेश चतुर्थी पर ब्रह्म योग, रवि योग और ऐंद्र योग भी बन रहा है. कहा जाता है कि ये सभी योग पूजा की दृष्टि से बेहद शुभ हैं. इस योग में की गई पूजा और खरीदारी दुगना फल देती है.

Hartalika Teej का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानें पारण का समय | NDTV India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top