Google में Layoff, सुंदर पिचाई ने 10% नौकरियों में कटौती की घोषणा की

Google Layoff: गूगल में बड़े पैमाने पर छटनी होने जा रही है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी मैनिजिरीअल रोल्स (Managerial) और डायरेक्टर्स (Directors) सहित वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) पदों पर 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करेगी. टेक कंपनी ने अन्य पदों को भी समाप्त कर दिया है. कंपनी ओपनएआई जैसी प्रतिस्पर्धियों से एआई में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है.

सुंदर पिचाई के अनुसार गूगल ने कंपनी को कुशल बनाने और इसकी संरचना को सरल बनाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में बदलाव किए हैं. इसी बदलाव के तहत गूगल मैनेजर, डायरेक्टर्स और वाइस प्रेसिडेंट पदों में कटौती करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top