India vs Spain Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, टीवी और फिल्मी सितारों ने यूं जताई खुशी

India vs Spain Hockey: पेरिस ओलंपिक 2024 में एक बार फिर से भारत का ढंका बजा है. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय हॉकी टीम की इस कामयाबी से एक बार फिर से देश का नाम रोशन हुआ है. टीम को देश की कई बड़ी हस्तियां और फिल्मी सितारे बधाई दे रहे हैं. बहुत से फिल्मी सितारों ने भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है. यहां देखें किन टीवी और फिल्मी सितारों ने टीम को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई दी है:- 

गौरतलब है कि भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है. भारत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है. भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए. जबकि स्पेन के लिए एक गोल मार्को मारिलेस ने किया. भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है.

शानदार प्रदर्शन, जबरदस्त जीत…??

पेरिस ओलिंपिक में स्पेन को हरा कर ? जीतने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हार्दिक बधाई।

इस विजयश्री ने हर भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा किया है। भारतीय हॉकी टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। #Cheer4Bharat pic.twitter.com/tpcdqLrVdt

— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 8, 2024

चक दे इंडिया!! बधाई, शुभकामनाएँ, प्यार, सेल्यूट, ज़िंदाबाद, जयहिंद!!! ???????????????? #IndianHockeyTeam #India #Hockey @TheKhelIndia @TheHockeyIndia pic.twitter.com/DFURCE6L5g

— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 8, 2024

यह ओलंपिक में भारतीय हॉकी के लिए 13वां मेडल है. इस मैच में पहले क्वार्टर में कोई भी टीम अपने लिए पेनाल्टी कॉर्नर का मौका नहीं बना पाई. हालांकि इस क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में सुखजीत ने फील्ड गोल करने का सुनहरा मौका गंवा दिया. एक मामूली एंगल के साथ उनकी गेंद गोल पोस्ट के बराबर से निकल गई. इसके बाद, दूसरे क्वार्टर में स्पेन को केवल तीन मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक दिया गया, जिसको मार्क मिरालेस ने गोल में तब्दील करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि, दूसरे क्वार्टर में भी भारतीय टीम ने गोल करने का एक और मौका गंवाया, जब हार्दिक जरमनप्रीत के शॉट को गोलपोस्ट में भेजने से चूक गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top