Krishna Janmashtami 2024 Bhog: हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसे एक बड़े पर्व के रूप में देश और दुनिया में मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त 2024, सोमवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में जन्म हुआ था. ऐसे में रात के 12 बजे जन्म के दौरान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल जी को स्नान कराया जाता है और नए कपड़े पहनाने के साथ ही चंदन तिलक किया जाता है. इस दिन कुछ लोग व्रत भी रखते हैं और विधि विधान से श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं. कान्हा जी को माखन मिश्री के साथ कई तरह के भोग भी लगाए जाते हैं. माना जाता है कि इससे नंदलाल प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. आइए जानते हैं श्रीकृष्ण की पसंदीदा चीजों के बारे में, जिनका भोग लगाया जाता है.
जन्माष्टमी पर लगाएं भोग (Offer Bhog to Lord Krishna)
1. माखन मिश्री
आपने धार्मिक ग्रंथों में पढ़ा होगा कि, श्रीकृष्ण को दूध और उससे बनी सभी चीजें काफी पसंद हैं, खास तौर पर माखन, जिसे वे अपने मित्रों के साथ चुराकर तक खाते थे. इसलिए उन्हें माखन चोर भी कहा जाता है. ऐसे में आप जन्माष्टमी के दिन शुद्ध माखन में मिला कर मिश्री का भोग लगाएं.
2. मोहन भोग
श्रीकृष्ण को मोहन के नाम से भी जाना जाता है और एक भोग उनके ही नाम पर है. जिसे मोहन भोग कहा जाता है. यह श्रीकृष्ण को काफी पसंद है. इसे गेहूं के आटे को शुद्ध गाय के घी में भूनकर पंचमेवा मिलाकर मिश्री चूर्ण से बनाया जाता है.
3. श्रीखंड
जन्माष्टमी के दिन आप भगवान श्रीकृष्ण को श्रीखंड का भोग लगा सकते हैं. जो कि शुभ माना जाता है. चूंकि, श्रीखंड दही से बनता है ऐसे में नंदलाल को यह भी काफी पसंद माना जाता है.
4. पंजीरी
आपने पंजीरी के बारे में भी पढ़ा होगा, जिसे धनिए से बनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि जन्माष्टमी पर पंजीरी का भोग लगाने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखते हें.
5. मालपुआ
शास्त्रों में ऐसा उल्लेख मिलता है कि श्रीकृष्ण को राधा रानी के हाथ के बनाए हुए मालपुए काफी पसंद आते थे और वे खूब चाव से खाते थे. ऐसे में आप भी जन्माष्टमी पर मालपुए का भोग लगा सकते हैं.
Keywords: krishna janmashtami vrat kab hai 2024, janmashtami 2024 date, krishna janmashtami 2024 bhog, krishna janmashtami par kya bhog lagayen, bhog offer to lord krishna, कृष्ण जन्माष्टमी 2024, जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को क्या भोग खिलाए, कान्हा जी को जन्माष्टमी पर क्या भोग लगाएं, लड्डू गोपाल को जन्माष्टमी पर क्या भोग लगाएं, जन्माष्टमी पर भोग में क्या बनाएं