झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग (Jharkhand Assembly Elections 1st Phase Voting Live) हो रही है. 15 जिलों की 43 सीटों पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन के बीच है. ये चुनाव तय करेगा कि झारखंड में हेमंत सोरेन फिर सत्ता में आएंगे या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी. 30 सीटों पर अगले चरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं. वोटिंग के लिए 20,281 जगहों पर कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 5042 शहरी और 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं. 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज पहले चरण में 683 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर हैं.
झारखंड के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव (Wayanad bypoll Voting) के लिए आज वोटिंग चल रही है. केरल के वायानाड में चल रहे लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अग्नि परीक्षा है.