Lemon tree planting tips : सरसों और नीम के इस्तेमाल से नींबू का पेड़ लद जाएगा फलों से

Lemon tree grow tips :  अगर आप चाहते हैं कि आपके बगीचे में लगा नींबू का पेड़ तेजी से बढ़े और उसमें ढेर सारे फल लगें, तो सरसों और नीम का उपयोग कर सकते हैं. ये दोनों नैचुरल इंग्रीडिएंट्स (Natural ingredients to grow lemon plant) न केवल पौधे की ग्रोथ को बेहतर करते हैं, बल्कि उन्हें रोगों से भी बचाने का काम बखूबी करते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं नींबू के पौधे में सरसों और नीम उपयोग कैसे करना है और इससे क्या फायदे हो सकते हैं. 

ताजी हींग कई बीमारियों में है फायदेमंद, घर में ऐसे उगाइए यह पौधा

नींबू के पेड़ में सरसों और नीम का प्रयोग कैसे करें

सरसों का प्रयोग

एक कप सरसों के बीज को अच्छे से पीसकर उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना तैयार कर लीजिए. अब इस पेस्ट को मिट्टी में मिला दीजिए. आपको बता दें कि इसमें मौजूद पोषक तत्व नींबू के पौधों की ग्रोथ को बेहतर करेंगे.  

सरसों के फायदे

 सरसों का पेस्ट नींबू के पौधे की जड़ के पास डालने से मिट्टी की नमी बनी रहती है और कीटों से भी बचाव होता है. यह नींबू को फफूंदी और अन्य रोगों से भी बचाने में मदद करते हैं. 

नीम का प्रयोग

वहीं, दो बड़े गिलास पानी एक पैन में ले लीजिए और इसमें नीम के पत्ते डालकर अच्छे से उबाल लीजिए. अब इस पानी से को एक स्प्रे बॉटल में भर लीजिए और पौधों पर छिड़किए.  इससे नींबू का पौधा कीटों और रोगों से बचा रहेगा.

इसके अलावा नीम की खली को गमले की मिट्टी में मिलाने से नाइट्रोजन और अन्य पोषक तत्व अच्छे से मिक्स हो जाते हैं, जिससे पौधे को अच्छी ग्रोथ मिलती है.

नीम के फायदे

आप नींबू के पेड़ के तने और पत्तों पर नीम के तेल का भी छिड़काव कर सकते हैं. यह प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top