पंजाब के 101 किसान आज दोपहर शंभु बॉर्डर से कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे. वहीं सीरिया विद्रोहियों ने बताया कि उन्होंने दक्षिण के अधिकतर हिस्से पर कब्जा कर लिया है जबकि सरकारी सेना राष्ट्रपति बशर अल-असद के 24 साल के शासन को बचाने के लिए प्रमुख केंद्रीय शहर की रक्षा कर रही है. सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का कार्यालय इस बात से इनकार कर रहा है कि वह राजधानी दमिश्क से भाग गए हैं. बांग्लादेश में भी स्थिति किसी भी तरह से सुधरने का नाम नहीं ले रही है, जिस वजह से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता अधिक बढ़ गई है. ढाका जिले में एक इस्कॉन मंदिर में शनिवार सुबह आग लगा दी गई. कोलकाता स्थित अधिकारियों ने संकेत दिया कि श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियों और इस्कॉन नमहट्टा केंद्र के अंदर की सभी वस्तुओं को ‘पूरी तरह जला दिया गया’.
Stay Informed