बिहार की स्वर कोकिला और छठ पूजा के अपने लोक गीतों के लिए मशहूर शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से बेहद बीमार थीं और दिल्ली के एम्स में भर्ती थीं. इसी बीच उन्हें मंगलवार को वेंटीलेटर सपोर्ट दिया गया था और उनके बेटे ने बताया था कि मां की स्थिति बहुत खराब है. शारदा सिन्हा ने रात को 9 बजकर 27 मिनट पर अंतिम सांस ली थी. वहीं दूसरी ओर अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है. एक्जिट पोल्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं.
Stay Informed