प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ फ्यूचर’ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. पीएम ने साथ ही कहा कि भारत ने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर दिखाया है कि समावेशी विकास सफल हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक शांति और विकास के लिए ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म जरूरी है.
प्रधानमंत्री ने इसे वैश्विक समुदाय के लिए मानवता की बेहतरी को लेकर आगे का रास्ता तय करने का अवसर बताया है. पीएम मोदी के अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा का आज अंतिम दिन है.