Meerabai Chanu Weightlifting LIVE: भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में पहली बार उतरी हैं. पेरिस खेलों के 12वें दिन कुश्ती में भारत से मेडल फिसल गया लेकिन मीराबाई चानू इसकी भरपाई कर सकती हैं. मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. मीराबाई कल 30 साल की हो जाएंगी. मीराबाई चानू ने पहले प्रयास में 85 किलोग्राम भार उठाया.
Stay Informed