MP Board’s New Rule for Students Choosing Basic Maths In Class 10th: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से. इसी बीच मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं को लेकर एक अहम अधिसूचना जारी की है. बोर्ड ने अधिसूचना में कहा कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स चुनने वाले और कक्षा 11वीं में मैथमेटिक्स की पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक छात्रों को अब सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी.छात्रों को न सिर्फ एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी, बल्कि उसे पास भी करना होगा.
अधिसूचना के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में बेसिक मैथमेटिक्स का विकल्प चुनने वाले और कक्षा 11वी में मैथमेटिक्स लेने वाले छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करनी होगी. इतना ही नहीं छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स विषय को भी चुनना होगा. बोर्ड ने बताया है कि छात्रों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं में और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स को चुनने का विकल्प होगा.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ”जो छात्र कक्षा 10वीं की हाई स्कूल परीक्षा में बेसिक मैथमेटिक्स का विकल्प चुनते हैं और कक्षा 11वीं में मैथमेटिक्स की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स का चयन करते हुए सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करनी होगी.”
बता दें कि एमपी बोर्ड में बेसिक मैथमेटिक्स को मैथ के अलावा अन्य स्ट्रीम चुनने वाले छात्र भी ले सकते हैं, जबकि स्टैंडर्ड मैथमिट्कस केवल वे ही छात्र ले सकते हैं जो इंजीनियरिंग और अन्य साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं. ऐसे छात्रों के लिए मैथमेटिक्स एक अनिवार्य विषय है.
बेसिक मैथमेटिक्स क्या है (What is basic mathematics?)
बेसिक मैथमेटिक्स उन छात्रों के लिए है जो मैथ के अलावा अन्य स्ट्रीम लेते हैं, जबकि स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स उन छात्रों के लिए है जो इंजीनियरिंग और अन्य साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में अपना करियर बनाना चाहते हैं. दोनों मैथमेटिक्स विषय का सिलेबस लगभग समान होता है, लेकिन मुख्य अंतर कठिनाई स्तर में होता है.
एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में
इस बार एमपीबीएसई ने लगभग छह महीने पहले ही एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 2025 फरवरी माह में होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगी.