Navratri Wishes: मां दुर्गा के आगमन पर सभी को दें बधाई, भेजें भक्ति से भरे ये शुभकामना संदेश

Shardiya Navratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का आरंभ होता है. इस दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा (Ma Durga) का स्वागत किया जाता है. माना जाता है कि पूरे मनोभाव से मां दुर्गा का पूजन किया जाए तो घर-परिवार पर मां की कृपा बनी रहती है. इस साल 3 अक्टूबर, गुरुवार से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है जिसकी नवमी तिथि 11 अक्टूबर, शुक्रवार के दिन पड़ रही है. यहां मां दुर्गा के आगमन और नवरात्रि के ऐसे कुछ खास भक्तिभरे संदेश दिए गए हैं जिन्हें अपने परिचितों को भेजकर आप भी नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Surya Grahan 2024: आज लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, आकाश में नजर आएगा आग का छल्ला, जानिए सूतक काल मान्य है या नहीं 

नवरात्रि के शुभकामना संदेश | Navratri Wishes 

हर पल खुशी कदम चूमे
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
हो न कभी आपका दुख से सामना. 
जय माता दी! 

मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा
खुशियां महके आपके घर-आंगन.
जय माता दी! 

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी! 

मां दुर्गा आईं आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका परिवार. 
जय माता दी! 

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
जय माता दी! 

देवी मां के कदम आपके घर आएं
आप खुशी से नहाएं और परेशानियां आपसे आंखें चुराए.
जय माता दी! 

जगत पालनहार हैं मां
मुक्ति का धाम हैं मां,
हमारी भक्ति का आधार हैं मां
सबकी रक्षा की अवतार हैं मां. 
जय माता दी! 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top