18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार यानी आज लोकसभा में 12.10 बजे भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे. सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और पंकज चौधरी के भी प्रमुख मुद्दों पर बयान देने की उम्मीद है. इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है. दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं. दिन में 12 बजे के आसपास अलग-अलग संगठनों के किसान महामाया फ्लाईओवर के पास जमा होंगे.
गौरतलब है कि 25 नवंबर से शुरू हुआ किसान आंदोलन अब अपने चरम पर पहुंच गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के अनुसार आंदोलन के तीसरे और अंतिम चरण में आज संसद सत्र के दौरान किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं.