जॉम्बी का नाम तो सुना ही होगा. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में इस पर फिल्में बन चुकी हैं. फिल्मों में दिखाया गया है कि जॉम्बी अगर गलती से किसी को काट ले तो दूसरा आदमी भी जॉम्बी बन जाता है. ऐसे में सोचिए कि अगर रियल लाइफ में कोई जॉम्बी आपके सामने आ जाए तो क्या होगा. ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा इस प्रैंक वीडियो में. तीन दोस्त आपस में जॉम्बी बनने का एक्टिंग करते हैं, ऐसे में आसपास बैठे लोग डर से रेलवे स्टेशन पर ही भागने लगते हैं. हालांकि, यह प्रैंक वीडियो है, लेकिन लोग इसे खूब देख रहे हैं.
Stay Informed