शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज खत्म हो गया. बुधवार, 21 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई.सेंसेक्स 135.61 अंक (0.17%) गिरकर 80,667.25 अंक पर और निफ्टी 18.30 अंक (0.074%) फिसलकर 24,680.55 अंक पर खुला.
बीते दिन सेंसेक्स 378 अंक या 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 80,802 और निफ्टी 126 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,698 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने मंगलवार को 1,457.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.