Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज 4 दिसंबर को मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच सपाट खुला. प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी प्री-ओपनिंग में हल्की बढ़त के साथ खुला है.सेंसेक्स में 190.47 अंक (0.24%) की बढ़त के साथ 81,036.22 पर और निफ्टी 31.60 अंक (0.13%)की बढ़त के साथ 24,488.75 पर कारोबार की शुरुआत हुई.
आज फिर अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी सहित कई शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
बता दें कि मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 597 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुआ था.