Stock Market Today: शेयर बाजार की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 23,800 के ऊपर

Stock Market  Opening Today: आज यानी 27 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स प्री-ओपनिंग में हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 135.14 (0.17%) की बढ़त के साथ 78,607.62 पर और निफ्टी 51.20 अंक (0.22%) की तेजी के साथ 23,801.40 पर खुला. 

सुबह  9:16 बजे के करीब सेंसेक्स 287.38 अंक (0.37%) की तेजी के साथ 8,759.85 अंक पर और निफ्टी 80.60 अंक (0.34%) की बढ़त के साथ 23,830.80 पर ट्रेड कर रहा था.

वहीं, हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयर हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top