Teacher Recruitment 2024: इस राज्य में सरकारी टीचर की होने जा रही है बंपर भर्ती, हिंदी, इंग्लिश या फिर बनना है साइंस का टीचर तो अप्लाई करें

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्ठान में बंपर भर्ती होने जा रही है, ऐसे में जो उम्मीदवार राजस्थान के हैं या फिर राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह बड़ी काम की खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर टीचरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने सीनियर टीचर के 2129 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां आठ सब्जेक्ट- हिंदी, इंग्लिश, मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू टीचरों के पदों के लिए हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होंगी. योग्यत उम्मीदवार अपना आवेदन rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरपीएसी सीनियर टीचर भर्ती 2024 के लिए 24 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. 

RPSC Teacher Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

SSC MTS And Havaldar Result 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर के अंतिम हफ्ते में, सितंबर में हुई थी परीक्षा

RPSC Teacher Recruitment 2024: विषय के आधार पर रिक्तियां

हिंदी- 288 पद

इंग्लिश- 327 पद

मैथमेटिक्स- 694 पद

साइंस- 350 पद

सोशल साइंस- 88 पद

संस्कृत- 309 पद

पंजाबी- 64 पद

उर्दू-9 पद

RPSC Teacher Recruitment 2024: आयु सीमा 

आरपीएससी सीनियर टीचर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएंगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

RPSC Teacher Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित विषय में बीएड या डीएड डिग्री होनी चाहिए.

SSC GD Constable Recruitment 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल के 39481 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी

RPSC Teacher Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन में सुधार करने के लिए 500 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

RPSC Teacher Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

आयोग सीनियर टीचरों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. भर्ती परीक्षा में दो परीक्षाएं होंगी, पेपर I और पेपर II. पेपर I 200 अंकों का होगा और पेपर II 300 अंकों का होगा. इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव नेचर के होंगे. पेपर I में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे होगी. पेपर II में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी. दोनों पेपर में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी.  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे.

रेलवे में बंपर वैकेंसी, 58 हजार से अधिक पदों पर चल रही भर्ती, रेल मंत्री वैष्णव ने बताया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top