अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने वाले हैं. ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिए जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में ये फैसला उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.
Stay Informed