UP : मीरापुर सीट पर वोटिंग के दौरान हंगामे को लेकर 28 नामजद समेत 100 के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव हुआ था. इस चुनाव के दौरान ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में मतदान को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था. जिस पर जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में ककरौली थाना इंचार्ज राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी ओर विक्रांत  घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से खदेड़ा था.

हंगामा के बावजूद चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया था इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए कई महिला सहित 28 नामज़द और तक़रीबन 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर BNS की सुसंगत धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 109, 191, 223, 251, 252 और 7CLA एक्ट के तहत मुकदमा रजिस्टर किया है.

क्या है पूरा मामला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को हुई इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंस्पेक्टर ककरौली गांव में पिस्टल तानकर महिलाओं वापस जाने को कह रहा है. हालांकि, महिलाएं इसपर सवाल भी पूछती है. तोहिदा नाम की महिला ने इंस्पेक्टर से सवाल पूछा कि हमें वोट देने से क्यों रोका जा रहा है.

वीडियो में दिख रही तोहिदा नाम की महिला पर भी मुकदमा दायर किया गया है. तोहिदा ने बताया कि हमें पुलिस की तरफ से वोट डालने से मना किया गया है. पुलिसवाले हमें जाने नहीं दे रहे थे. तोहिदा ने कहा इस मामले में मैं सीएम से अपील करना चाहती हूं कि वे हमें न्याय दें. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया था, जब कोई हमें वोट डालने से रोक रहा हो.

वही इस कार्रवाई के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ भोपा रविशंकर मिश्रा ने बताया कि दिनांक 20 नवंबर को माननीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे मीरापुर विधानसभा उपचुनाव का चुनाव शकुशल सम्पन्न कराया जा रहा था. इसी दौरान एक सूचना प्राप्त हुई कि ककरौली मे बस अड्डे के पास मे कुछ लोगों द्वारा अपनी अपनी प्रत्याशी के पक्ष वोट कराने को लेकर झगड़ा किया जा रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे, भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो भीड़ द्वारा झगड़ा करते हुए पुलिस बल पर आक्रोषित होते हुए पथराव किया जाने लगा और रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया जाने लगा.

पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरो से फोटोज को संकलित किया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएगे उस के आधार पर कार्यवाही सुनश्चित की जाएगी. फिलहाल आयोग के निर्देश फ्लस्वरूप के अनुसार सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराई गई.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top