उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझानों में.लगातार उलटफेर हो रहा है, पहले बीजेपी और रालोद 7 सीटों पर आगे थी, कुछ देर बाद सपा 4 सीटों पर आगे हो गई है.फिर सपा 3 पर आ गई. अब सिर्फ दो पर आगे है. इन 9 सीटों के नतीजों पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. यूपी उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. इस उपचुनाव में भाजपा ने 8 और उसकी सहयोगी रालोद एक सीट पर चुनाव लड़ा है. वहीं, सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है. बसपा भी सभी नौ सीटों पर ताल ठोकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी.
Stay Informed