उत्तर प्रदेश सरकार ने लंबे समय से RO-ARO प्री और UP-PCS प्री एग्जाम का नोटिफिकेशन मंगलवार को जारी किया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक UP-PCS प्री का एग्जाम 7 और 8 दिसंबर को 2 शिफ्ट में होगा. जबकि RO-ARO की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन शिफ्टों में होगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक, UP-PCS प्री का एग्जाम 41 जिलों में होगी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से कहा गया है कि पर्याप्त संख्या में मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र न मिलने के कारण दो दिन में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. RO-ARO परीक्षा को पेपर लीक के कारण दोबारा कराया जा रहा है. इन परीक्षाओं को दो दिनों में कराए जाने का प्रतियोगी छात्र विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभियान भी चलाया गया.
यूपी सरकार ने UPPCS प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित, 17 मार्च को होना था एग्जाम
UP-PCS प्री के लिए कितने अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन?
UP-PCS प्री परीक्षा के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आयोग के मुताबिक, इतने परीक्षार्थियों की एक दिन में परीक्षा कराने के लिए मानक के रूप 1758 परीक्षा केंद्रों की जरूरत थी. लेकिन आयोग को सिर्फ 435074 अभ्यर्थियों की क्षमता वाले 978 परीक्षा केंद्र ही मिल पाए हैं.
RO-ARO के लिए 1076004 छात्रों ने भरा फॉर्म
वहीं, RO-ARO की प्री परीक्षा 2023 के लिए 1076004 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आयोग की ओर से कहा गया है कि पिछले अनुभवों को देखते हुए परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है.
अब 22 भारतीय भाषाओं में हो सकेगी CBSE की पढ़ाई, 28 हजार स्कूलों को एडवाइजरी जारी
क्या है एग्जाम की टाइमिंग?
UP-PCS प्री परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा. वहीं, RO-ARO प्री परीक्षा की पहली और दूसरी शिफ्ट 22 दिसंबर को होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. वहीं, तीसरी शिफ्ट 23 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी.
नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी जारी
आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार, अगर एक पाली में 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी होते हैं, तो परीक्षा को कई पालियों में आयोजित करना अनिवार्य हो जाता है. इसी कारण इस परीक्षा को तीन शिफ्टों में बांटा गया है. आयोग की ओर से पहली बार दो दिनों में परीक्षा कराए जाने पर नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गयी है. जिसे पूरी तरह ऑटोमेटेड और मानवीय हस्तक्षेप से रहित बताया गया है.
CAT 2023 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें कैट परीक्षा का रिजल्ट