कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में आक्रोश है. लोग दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. बावजूद इसके अपराधियों का मनोबल कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा शहर का है, जहां कुछ मनचलों ने सड़क पर स्कूटी से चल रही लड़की से खुलेआम छेड़खानी की. दो बाइक सवार कुछ युवकों ने कई किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया और उसे स्कूटी से गिराने की भी कोशिश की. एक ट्रैफिक कांस्टेबल की मदद से लड़की को बचाया जा सका.
आगरा में मनचलों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है, उन्हें ना तो पुलिस का और ना ही कानून का कोई भय है. रविवार रात यमुना किनारे सड़क पर यही देखने को मिला. बुलेट और अन्य बाइक पर सवार कई युवकों ने कई किलोमीटर कर युवती का पीछा किया. ताजगंज से बेलनगंज तक उसके साथ छेड़खानी करते रहे. गंदे-गंदे अश्लील इशारे किए और उसे गिराने की भी कोशिश की.
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते..का देश है ये?
आगरा में रात में राह चलती लड़की के साथ खुलेआम छेड़खानी. कल रात आगरा में स्कूटी सवार युवती का कुछ बाइक सवार युवकों ने कई किलोमीटर तक पीछा किया और लड़की को गिराने की भी कोशिश हुई. एक ट्रैफ़िक कांस्टेबल की मदद से लड़की को बचाया गया.… pic.twitter.com/DJf73teS9p
— NDTV India (@ndtvindia) August 19, 2024
बाद में ट्रैफिक पुलिस की मदद से युवती को बचाया गया. वहीं सभी मनचले पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. बाद में आगरा की थाना छत्ता पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुदड़ी मंसूर खां के यूसुफ और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है, हालांकि तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं.
बताया जाता है कि लड़की की स्कूटी में पेट्रोल ख़त्म हो जाने पर उसके साथ चल रहे भाई और दोस्त पैर से धक्का देकर उसे पेट्रोल पंप तक ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में कुछ बाइक सवार युवकों ने लड़की के साथ छेड़खानी और अश्लील इशारे करते रहे. साथियों ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज की गई.
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) August 19, 2024
रविवार रात को आगरा में तेज बारिश हो रही थी. स्कूटी पर भीगते हुए युवती अपने घर बेलनगंज जा रही थी. ट्रैफिक पुलिसकर्मी राजीव कुमार ने बताया कि यमुना किनारे हाथी घाट पर उसने देखा कि एक बुलेट पर सवार दो युवक और दूसरी अन्य बाइक पर सवार तीन युवक, युवती का पीछा करते हुए आ रहे थे. उन्होंने युवती की स्कूटी को बीच में घेर लिया था, उसके साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. जब उन्होंने बाइक सवारों को रोका, तो उसके साथ भी अभद्रता करने लगे.
इस मामले में एंटी रोमियो स्क्वायड की ओर से थाना छत्ता में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने युसुफ और फिरोज को गिरफ्तार किया है. बुलेट सवार तीन अन्य की तलाश की जा रही है.