नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा है. नीरज का क्रेज देश के अलावा विदेशों में भी है. वह युवाओं के रोल मॉडल हैं जबकि लड़कियों की उनके प्रति दीवानगी भी चरम पर है. ब्रसेल्स में आयोजित डायमंड लीग 2024 फाइनल में नीरज दूसरे नंबर पर रहे. मैच के बाद नीरज को यूरोपियन लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आए. एक विदेशी लड़की ने उनसे फोन नंबर मांग लिया. हालांकि उन्होंने उस लड़की को बड़ी सरलता से जवाब दिया.
Stay Informed