सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप घर में घुसने की कोशिश करता है. तभी कुत्ते की नजर पड़ जाती है. उससे बचने के लिए वो सांप भागने लगता है और बाहर जमीन पर सो रहे शख्स के ऊपर चढ़ जाता है. एक झटके में वो शख्स उठता है, तो सांप उस पर हमलावर हो जाता है. वो शख्स भागकर खुद को बचाता है, लेकिन अपने हाथ को उसने पकड़ रखा है. ऐसे में लगता है कि उसे सांप ने काट दिया है.
Stay Informed