जुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों का कोई मुकाबला नहीं है. आज इसी से जुड़ा एक देसी लड़की का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. लड़की का घर बन रहा था. मजदूर शायद सामान पहुंचाने में ज्यादा समय ले रहे थे. ऐसे में इस लड़की ने गजब का जुगाड़ निकाला. इस लड़की ने छत से रस्सी लटकाई, उसमें बाल्टी बांधा और छत बनाने के लिए बनाए गए माल को भरकर स्कूटी से ऊपर पहुंचाने लगी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Stay Informed