VIDEO: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंची शत्रुघ्न सिन्हा एंड फैमिली, पति जहीर इकबाल को सोनाक्षी सिन्हा बोलीं ‘सईंया’

The Great Indian Kapil Show Episode New Promo: न्यूलीवेड्स सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी फैमिली यानी पिता और दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड में नजर आने वाले हैं. इसी झलक शो को नए प्रोमो में देखने को मिली है. जहां सोनाक्षी पति जहीर को कपिल शर्मा से मजेदार अंदाज में मिलवाती दिख रही हैं. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी भी अपनी मैरिड लाइफ पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

प्रोमो में सोनाक्षी कहती हैं, भैया मेरे सईयां से मिलिए. अगर कोई भी शादी करना चाहता है तो कपिल भैया कहना शुरू कर दीजिए प्लीज. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एक्ट्रेस जब हीरामंडी को स्टार्स के साथ शो में इससे पहले पहुंची थीं तो उन्हें चिढ़ाते हुए कपिल ने आलिया और कियारा आडवाणी की शादी के बारे में पूछते हुए चिढ़ाया था, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था, आप मेरे जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं. 

आगे प्रोमो में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्मा अपने बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. वहीं दिग्गज अपने दोस्त और सुपरस्टार धर्मेंद्र की दी हुई सलाह के बारे में बताते हुए कहते हैं, उन्होंने मुझे वन वुमन मैन करने के लिए कहा था उस वक्त. वहीं कपिल ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी लड़ाई के बाद सौरी कहा है पत्नी को तो पूनम सिन्हा कहती हैं, सौरी और वह. वह तो देखने वाला दिन होगा. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा खुद को भोला भाला शरीफ आदमी. 

गौरतलब है कि 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में कोर्ट वेडिंग की. इसके बाद उन्होंने शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top