नदी में एक तरफ बाघ नहा रहे थे, तो दूसरी ओर पेड़ पर एक बंदर बैठा था. बाघों की नजर पेड़ पर तो बंदर की नजर नदी में बह रही किसी चीज पर था. एक बाघ छलांग लगाकर बंदर को शिकार बनाने की कोशिश करता है, लेकिन वह सफल नहीं होता. दूसरी ओर बंदर मौत को छकाते हुए नदी से उस चीज को निकालने में सफल हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि बस बंदर को बाघ शिकार बना ही लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है.
Stay Informed