जब बाल बढ़ जाते हैं, तो उसे कटवाने के लिए हम सब सैलून में जाते हैं. सैलून में नाई हमारे बालों को अच्छे काटता है, ताकि हम अच्छा दिखें. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आएगी. दरअसल, इसमें एक लड़का बाल कटवाने सैलून गया, तो नाई ने सामने से आधे बाल को छील दिया. इसके बाद जो दिखा, वो भी कम हैरान करने वाला नहीं था. नाई ने बचे हुए बालों से छीले हुए हिस्से की ओर घुमाकर ढंक दिया. हालांकि, ये अंदाज बेहद ही अजीब है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Stay Informed