अगर आपके सामने शेर आ जाए तो क्या होगा? निश्चित रुप से आप डर जाएंगे, क्योंकि वो कब आप पर हमला करके आफको शिकार बना ले, कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेकिन एक शख्स इन शेरों के बीच जाकर न सिर्फ बैठा है, बल्कि वो उन्हें गाना भी सुना रहा है. इस शख्स का नाम डीन स्नाइडर है, जो अक्सर अलग-अलग जानवरों के साथ अपने वीडियोज को शेयर करते हैं. बता दें कि डीन इन जानवरों को बचपन से ही पालते रहे हैं, इस वजह से ये उन पर अटैक नहीं करते.
Stay Informed