जंगल का सबसे खतरनाक जीव शेर को माना जाता है, जो किसी को भी पल भर में अपना शिकार बना लेता है. इंसान को भी ये नहीं बख्शते. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर हैरानी होगी. इस वीडियो में एक शख्स और शेर के बीच शानदार बॉन्ड देखने को मिल रहा है. इस शख्स का नाम डीन स्नाइडर (Dean Schneider) है, जो एक वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशनिस्ट हैं. इन्होंने कई जंगली जानवरों की रक्षा की है और उनके लिए वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी बनवाई है. शेर को भी बचपन से इन्होंने पाला, जिसकी वजह से शेर कभी उनपर हमला नहीं करता.
Stay Informed