दुनियाभर में कई ऐसी महिलाएं हैं, जो बड़े से मजे से जिम करती हैं. इस दौरान न सिर्फ वो पुशअप्स और वजन खींचती हैं, बल्कि वजन भी उठाती हैं. लेकिन क्या साड़ी में जिम संभव है? आप कहेंगे, बिल्कुल नहीं, लेकिन जरा इस महिला को देखिए, कैसे ये 120 किलो बड़े आराम से उठा रही है, वो भी साड़ी में. महिला का नाम वर्षा राणा है, जो एक फिटनेस मॉडल हैं.
Stay Informed