VIDEO: पाकिस्तान के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास कायम किया. पाकिस्तान लौटने पर उनका हीरो जैसा स्वागत हो रहा है. उनपर नोटों की बारिश हो रही है. कोई करोड़ों रुपये देने का ऐलान कर रहा है तो किसी ने गाड़ी देने की घोषणा की. अरशद के ससुर ने तो उन्हें भैंस गिफ्ट की है. लेकिन अरशद नदीम का कहना है कि भैंस की जगह उनके ससुर उन्हें 5-6 एकड़ जमीन दे देते तो यह उनके लिए अच्छा होता.
Stay Informed