Viral Video: जुगाड़ से ईंट का बनाया हवाई चप्पल, लेकिन एक कदम भी नहीं चल सका लड़का!

भारत के लोग जुगाड़ के मामले में सबसे आगे हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही जुगाड़ का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का जुगाड़ से ईंट का हवाई चप्पल बनाता है. वो फीते को डबल साइड टेप से चिपका देता है. इसके बाद उसे पहनता भी है. लेकिन एक कदम भी लड़का उस चप्पल के साथ चल नहीं पाता. पहली बात तो ये थी कि ईंट भारी था, जिससे पहनकर चलने में कठिनाई होती. दूसरा फीता जुगाड़ से लगा था. जरा सा वजन देने पर ही वो निकल जाता. लेकिन वीडियो वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top